बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुका नाइजीरियाई दिल्ली में 30 लाख रुपये की एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुका नाइजीरियाई दिल्ली में 30 लाख रुपये की एमडीएमए के साथ गिरफ्तार
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) कई बॉलीवुड फिल्मों में जाने-माने अभिनेताओं के साथ काम कर चुके एक नाइजीरियाई व्यक्ति को उसके एक साथी के साथ दिल्ली में मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि दोनों को 354 ग्राम एमडीएमए के साथ पकड़ा गया, जिसमें 769 गोलियां थीं और इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये है।
आरोपियों की पहचान नाइजीरिया के अबिया प्रांत के निवासी पैट्रिक (47) और महाराष्ट्र के शशिकांत रवींद्र प्रभु (42) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पश्चिम) सुरेन्द्र चौधरी ने एक बयान में कहा, ‘ये गिरफ्तारियां दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस की एक विशेष टीम ने महिपालपुर के पास से की।’
उन्होंने बताया कि उनके पास से मादक पदार्थ पहुंचाने के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किया जाने वाला एक स्कूटर भी जब्त किया गया है।
बयान के अनुसार, पैट्रिक 2008 में व्यापार वीजा पर भारत आया था और वीजा की अवधि खत्म होने के बाद भी अवैध रूप से देश में रहा। उसे फिल्म उद्योग में काम मिला, उसने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया, लेकिन बाद में वह मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी में फंस गया।
बयान में कहा गया है कि 2019 में पैट्रिक को हेरोइन रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसने तीन साल जेल में बिताए। बयान के मुताबिक, इस दौरान वह कथित तौर पर अन्य मादक पदार्थ तस्करों के संपर्क में आया। बयान में कहा गया है कि रिहा होने के बाद पैट्रिक दिल्ली और एनसीआर में एमडीएमए टैबलेट की आपूर्ति करने लगा।
डीसीपी ने बताया, ‘दोनों को 26 अप्रैल को एक गुप्त सूचना के आधार पर रोका गया। सरसरी तलाशी के बाद उनके पास से प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई।’
उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप

Facebook



