गुजरात के आठ प्रमुख शहरों में रात के कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ाया गया

गुजरात के आठ प्रमुख शहरों में रात के कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ाया गया

  •  
  • Publish Date - December 24, 2021 / 08:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

अहमदाबाद, 24 दिसंबर (भाषा) कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के साथ ही ओमीक्रोन की चिंताओं के बीच गुजरात सरकार ने शुक्रवार को आठ शहरों में रात के कर्फ्यू की अवधि दो घंटे बढ़ा दी।

राज्य के गृह विभाग द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार कर्फ्यू देर रात एक बजे से सुबह पांच बजे के बजाय रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। कर्फ्यू का नया समय 25 दिसंबर से अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर में लागू होगा।

अधिसूचना में कहा गया है कि इन आठ शहरों में दुकानों, रेस्तरां, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, हेयर सैलून, ब्यूटी पार्लर सहित अन्य व्यावसायिक गतिविधियों को रात 11 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी।

इसमें कहा गया है कि महामारी के मद्देनजर लगाए गए अन्य प्रतिबंध 30 नवंबर, 2021 के आदेश के अनुसार लागू रहेंगे। गुजरात में हाल ही में कोविड के मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। करीब सात महीने बाद बृहस्पतिवार को एक ही दिन 100 से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य में अब तक ओमीक्रोन स्वरूप के 30 मामले सामने आए हैं।

भाषा अविनाश नरेश

नरेश