गुरुग्राम, 12 जनवरी (भाषा) गुरुग्राम, फरीदाबाद और रेवाड़ी जिले सहित आसपास के इलाकों में पाला पड़ने के साथ-साथ रात के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत में भीषण ठंड पड़ने और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बाहरी इलाकों में ठंड विशेष रूप से अधिक रही।
गुरुग्राम में राज्य का सबसे कम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आसपास के इलाकों में भी तापमान शून्य के करीब रहा।
ग्रामीण इलाकों में खेतों की मेड़, वाहनों की खिड़कियों और सूखी घास पर पाला देखा जा सकता है। यहां तक कि शहर में भी घरों के बाहर खड़ी कुछ गाड़ियों के विंडशील्ड पर बर्फ की एक परत जमी हुई थी।
हालांकि, गुरुग्राम मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र है फिर भी सोमवार सुबह मानेसर के आसपास के खेतों में काफी मात्रा में पाला पड़ा हुआ देखा गया।
पाला पड़ने से गेहूं की फसल को तो फायदा होता है, लेकिन आलू, मटर, मूली और सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचता है।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. आनंद कुमार ने किसानों को सरसों और अन्य फसलों को पाले से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए हल्की सिंचाई करने की सलाह दी है।
आईएमडी का अनुमान है कि मंगलवार को भी कड़ाके की ठंड जारी रहेगी और सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा छा सकता है। विभाग ने शीतलहर के मद्देनजर मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट और बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
भाषा शुभम सुभाष
सुभाष