उत्तरी गोवा में कृषि भूमि पर बना नाइट क्लब सील
उत्तरी गोवा में कृषि भूमि पर बना नाइट क्लब सील
पणजी, 11 दिसंबर (भाषा) गोवा में अरपोरा अग्निकांड के बाद अवैध नाइट क्लब पर कार्रवाई करते हुए अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को उत्तरी गोवा के वागाटोर स्थित ‘गोया द नाइट क्लब’ को सील कर दिया।
अधिकारियों का दावा है कि यह क्लब कृषि भूमि पर बनाया गया था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई बरदेज तालुका के राजस्व अधिकारी के आदेश पर की गई।
उन्होंने कहा कि भूमि उपयोग बदले बिना क्लब का निर्माण कृषि भूमि पर किया गया था।
अधिकारी ने बताया कि नाइट क्लब के मालिक को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया गया था।
छह दिसंबर की रात को अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में लगी आग में 25 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने प्रशासन को अवैध रूप से संचालित या सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वाले नाइट क्लब पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।
भाषा
शफीक देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



