दो दिनों के बाद नीलगिरि पर्वतीय रेल सेवा बहाल की गई

दो दिनों के बाद नीलगिरि पर्वतीय रेल सेवा बहाल की गई

  •  
  • Publish Date - September 7, 2022 / 05:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

कोयंबटूर, सात सितंबर (भाषा) तमिलनाडु में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय नीलगिरि पर्वतीय रेलवे (एनएमआर) ने करीब दो दिन के बाद बुधवार को अपनी सेवाएं बहाल कर दी।

यह रेल सेवा यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल है, लेकिन कल्लार-हिलग्रोव रेलवे स्टेशनों के बीच भूस्खलन और चट्टानों के पटरियों पर गिरने की वजह से सोमवार और मंगलवार को यह सेवा स्थगित कर दी गई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रेलवे कर्मचारी गत दो दिन से पटरी पर से मलबा हटाने में जुटे थे और अंतत: मंगलवार रात को पटरी को परिचालन के लिए साफ किया जा सका।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पहली ट्रेन मेट्टुपालयम से सुबह सात बजकर 10 मिनट पर 130 यात्रियों को लेकर रवाना हुई और करीब साढ़े ग्यारह बजे उदगमंडलम (ऊटी) पहुंची।

भाषा धीरज पवनेश

पवनेश