Shahjahanpur Train Accident || Image- Swarajya FILE
Shahjahanpur Train Accident: शाहजहांपुर: बुधवार शाम जिले में एक बड़ा हादसा सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक पार करते समय गरीब रथ एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार एक दंपत्ति और उनके दो बच्चों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी पांच लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे।
शाहजहांपुर के पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि यह दुर्घटना रौजा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रौजा रेलवे स्टेशन के पास हुई है। मोटरसाइकिल चालक पैदल यात्री मार्ग से रेलवे लाइन पार कर रहा था। शाम करीब 6.30 बजे, लखनऊ की ओर से आ रही एक यात्री ट्रेन ने डाउन लाइन पर पहुंचते ही मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। द्विवेदी ने प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया को बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार सभी पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
Shahjahanpur Train Accident: हरि ओम (45) के रूप में हुई है। वे लखीमपुर जिले के वांका गांव के निवासी थे। दुर्घटना के समय परिवार वांका लौट रहा था। पुलिस ने बताया कि दंपति संभवतः निगोही गांव में हरि ओम से मिलने गए थे और साथ में घर लौट रहे थे।
द्विवेदी ने बताया कि वह घटनास्थल पर पहुंचे और शवों की पहचान की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर रेल और सड़क यातायात बाद में सामान्य हो गया।
Shahjahanpur, Uttar Pradesh: A tragic train accident at Shahjahanpur’s Roza railway station killed five people from a single family, including two children, when their bike was struck by the train
Superintendent of Police, Rajesh Dwivedi says, “A family, consisting of a husband,… pic.twitter.com/3PXmxMfAGX
— IANS (@ians_india) December 24, 2025
इन्हें भी पढ़ें:-