राजस्थान में युवती का अपहरण करने के मामले में माता-पिता सहित नौ लोग गिरफ्तार

राजस्थान में युवती का अपहरण करने के मामले में माता-पिता सहित नौ लोग गिरफ्तार

राजस्थान में युवती का अपहरण करने के मामले में माता-पिता सहित नौ लोग गिरफ्तार
Modified Date: November 23, 2024 / 03:06 pm IST
Published Date: November 23, 2024 3:06 pm IST

जयपुर, 23 नवंबर (भाषा) राजस्थान के बालोतरा जिले में अंतरजातीय प्रेम विवाह करने वाली युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने युवती के माता-पिता सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और युवती को सुरक्षित छुड़ा लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि युवती मंजू शुक्रवार को अपने पति कुलदीप और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ ऑटो रिक्शा में मंदिर जा रही थी तभी उसके माता-पिता और अन्य रिश्तेदार एक वाहन में आए और ऑटो रिक्शा को बीच सड़क पर रुकवाकर उसे खींचकर बाहर निकाल लिया।

पुलिस ने बताया कि वे मंजू को जबरन वाहन में अपने साथ ले गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

 ⁠

सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और राजस्थान-गुजरात सीमा के पास सिरोही जिले में वाहन को पकड़ लिया और शुक्रवार रात पीड़िता को मुक्त करा लिया।

बालोतरा के पुलिस अधीक्षक कुंदन कवरिया ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिले में युवती के पिता-माता समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।

कवरिया ने बताया कि मंजू और उसके पति ने सुरक्षा की मांग की थी और उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई।

उन्होंने बताया कि दंपति को निर्देश दिए गए थे कि वे अपने आने-जाने या किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देंगे। हालांकि, उन्होंने अपने आवागमन के बारे में पुलिस को सूचित नहीं किया, इसलिए उनके साथ कोई सुरक्षाकर्मी नहीं थी।

बालोतरा के थानाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन वाहन जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

भाषा पृथ्वी खारी

खारी


लेखक के बारे में