दिल्ली में टीके का नौ दिन का भंडार शेष : टीकाकरण बुलेटिन

दिल्ली में टीके का नौ दिन का भंडार शेष : टीकाकरण बुलेटिन

दिल्ली में टीके का नौ दिन का भंडार शेष : टीकाकरण बुलेटिन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:29 pm IST
Published Date: September 17, 2021 12:52 am IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) दिल्ली में कोविड-19 टीके का मौजूदा भंडार नौ दिनों तक के लिए शेष है। बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी।

ताजा टीकाकरण बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार सुबह तक कोवैक्सीन की 2,17,250 खुराक और कोविशील्ड की 12,97,790 खुराक बची थीं।

बुलेटिन के अनुसार बुधवार को कोवैक्सीन की 1,37,910 और खुराक आयीं।

 ⁠

दिल्ली सरकार को अबतक टीकों की 1,53,14,150 खुराक मिल चुकी हैं जिनमें कोवैक्सीन की 34,28,360 खुराक और बाकी कोविशील्ड की खुराक थीं।

दिल्ली में अब तक लोगों को टीकों की 1,54,90,709 खुराक दी जा चुकी है। उनमें निजी अस्पतालों में दी गयी खुराक भी शामिल हैं। अबतक दिल्ली में 1,09,26,459 लोगों को पहली खुराक लगी है जबकि 45,64,250 को दूसरी खुराक भी दे दी गयी हैं।

बुधवार को लोगों को टीके की 1,37,831 खुराक दी गई, जिनमें से 83,092 पहली खुराक थी जबकि 54,739 दूसरी खुराक थी।

भाषा राजकुमार अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में