UP Crime News/ image source: IBC24 File Photo
Delhi News: नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के शक्ति नगर एक्सटेंशन इलाके में अपने आवास पर नौ वर्षीय एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। यहां एक अधिकारी यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, दीप चंद बंधु अस्पताल से सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर सूचना मिली कि लड़की को उसके पिता द्वारा यहां लाया गया है। इसी अस्पताल में लड़की को मृत घोषित कर दिया गया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद सुबह 10 बजकर 21 मिनट पर फिर से सूचना मिली कि लड़की फंदे से लटकी मिली और इस सूचना से संदेह पैदा हो गया।’’ पुलिस, फोरेंसिक समेत अपराध शाखा और अन्य की टीम ने घर के ऊपर स्थित झुग्गी (घटनास्थल) का निरीक्षण किया जहां से छत से बंधी एक चुन्नी बरामद की गई।
Delhi News: अधिकारियों ने बताया कि टीम को लड़की की गर्दन के आसपास निशान दिखाई दिए लेकिन इसके अलावा शरीर के अन्य हिस्से में किसी भी तरह से बाहरी चोट नहीं दिखाई दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘चिकित्सक ने मौत का कोई स्पष्ट कारण नहीं दिया। शव को बीजेआरएम शवगृह में रख दिया गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि क्या मौत आकस्मिक फांसी के कारण हुई या यह आत्महत्या थी।’’