Satna Crime News: ड्यूटी से घर लौट रहे सीनियर लोको पायलट के साथ लूटपाट की वारदात.. सोने की अंगूठी और नकदी लूट ले गये बदमाश
सुबह के अंधेरे में हुई एक भयानक वारदात, चार अज्ञात बदमाशों ने लोको पायलट पर किया हमला और लूटपाट… जानिए पूरी कहानी और पुलिस की अब तक की कार्रवाई।
- सतना में लोको पायलट पर सड़कीय हमला।
- चार बदमाशों ने लूटे सोने की अंगूठी और नकदी।
- सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात, पुलिस ने जांच शुरू की।
Satna Crime News: सतना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में बीते दिन सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें रेलवे पदस्थ वरिष्ठ सहायक लोको पायलट लक्ष्मीनारायण पांडेय पर चार अज्ञात युवकों ने अचानक आ कर हमला कर दिया। बदमाशों ने न केवल उनके साथ गाली-गलौज की, बल्कि बेरहमी से मारपीट कर उनके पास रखी सोने की अंगूठी और नकदी भी लूट ली। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
घटना का समय और स्थान
जानकारी के मुताबिक, घटना 25 तारीख की सुबह करीब 4 बजे हुई। जब वो ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे। वो राजेंद्र नगर की गली नंबर-03 स्थित एक रेस्टोरेंट के सामने पहुंचे ही थे कि अचानक एक कार वहां आकर रुकी। कार से चार युवक उतरे और उन्होंने लक्ष्मीनारायण पांडेय को रोककर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया।
लोको पायलट से की मारपीट
जैसे ही लोको पायलट लक्ष्मीनारायण पाण्डेय ने विरोध किया युवकों ने हाथ-पैर का उपयोग कर उन्हें बेरहमी से पीटा। मारपीट के दौरान उन्होंने सोने की अंगूठी और एक हजार रुपये नकद छीन लिए। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात
ये पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। फुटेज में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि कैसे चारों युवकों ने लोको पायलट को घेरकर हमला किया और उनके साथ मारपीट के बाद लूटपाट की। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस अब हमलावरों की पहचान में जुट गई है।
पुलिस की जाँच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोको पायलट से पूछताछ की। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज हासिल कर अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फुटेज में बदमाशों का विवरण स्पष्ट दिखाई दे रहा है जिससे उनकी पहचान और गिरफ्तारी में मदद मिलेगी।

Facebook



