सिलचर(असम), 21 सितंबर (भाषा) सिलचर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र की कथित तौर पर आत्महत्या के बाद विभिन्न मांगों को लेकर छात्रों की भूख हड़ताल पांचवें दिन बृहस्पतिवार को भी जारी रही। भूख हड़ताल के दौरान 10 छात्रों के बेहोश हो जाने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा कि हर्ष कुमार नाम के छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है।
अधिकारियों ने छात्रों से अपना प्रदर्शन खत्म करने का आग्रह किया है क्योंकि उनकी डीन (अकेडमिक्स) डॉ बी के रॉय को हटाने की मांग पूरी कर दी गई है।
राय को अस्थायी तौर पर हटाकर उनकी जगह डॉक्टर ललित कुमार सैकिया को लाया गया है।
अरुणाचल प्रदेश के कोक बुकेर का शव 15 सितंबर को उसके छात्रावास के कमरे में लटका पाया गया था। छात्रों ने आरोप लगाया था कि डीन का छात्रों को प्रताड़ित करने का पुराना रिकॉर्ड रहा है और वह तृतीय वर्ष के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र की मौत के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं।
आत्महत्या के बाद छात्र के सहपाठियों ने शुक्रवार रात को प्रदर्शन शुरू कर दिया था और उन्होंने कथित तौर पर डीन के आवास में तोड़फोड़ की थी। छात्रों पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था जिसमें 40 छात्र घायल हो गए थे।
भाषा
अभिषेक पवनेश
पवनेश