Nita Ambani
जामनगर, गुजरात।Nita Ambani: लायंस इंडस्ट्री के चेयरमेन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की प्रीवेडिंग सेरेमनी की गुजरात के जामनगर में धूम है। अंबानी परिवार के सबसे छोटे बेटे व उद्योगपति अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह-पूर्व कार्यक्रमों की शुरूआत अन्न सेवा से हुई। जिसमें करीब 51 हजार स्थानीय निवासियों को गुजराती भोजन परोसा जाएगा। जो अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। बता दें कि आज से 3 मार्च तक होने वाले इस प्री वेडिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सहित कई विदेशी महमान भी शामिल होने वाले हैं। इसके साथ ही हॉलीवुड स्टार्स के साथ ही कई जानी मानी हस्तियां भी शामिल होंगे।
Nita Ambani: वहीं इस मौके पर रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी अपने बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन को लेकर कहा कि, जब मेरे सबसे छोटे बेटे अनंत की शादी राधिका के साथ हुई, तो मेरी दो महत्वपूर्ण इच्छाएं थीं – पहला, मैं अपनी जड़ों का जश्न मनाना चाहती थी और दूसरा, मैं चाहता था कि यह उत्सव हमारी कला और संस्कृति के लिए एक श्रद्धांजलि हो। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि संस्कृति और परंपरा ही भारतीय सभ्यता की नींव है और इस प्राचीन पवित्र भारत भूमि को नमन करती हूं।
#WATCH | Jamnagar, Gujarat | Founder and chairperson of Reliance Foundation Nita Ambani speaks on the pre-wedding function of her son Anant Ambani with Radhika Merchant.
“…When it came to my youngest son Anant’s wedding with Radhika, I had two important wishes – first, I… pic.twitter.com/udOVozqbWP
— ANI (@ANI) March 1, 2024