Annual India Conference In Harvard University। Photo Credit: Reliance Foundation X Handle
नई दिल्ली: Annual India Conference In Harvard University: रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी को हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित ‘वार्षिक भारत सम्मेलन’ में मुख्य वक्ता के तौर पर निमंत्रण मिला है। नीता अंबानी, हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पूर्व डीन नितिन नोहरिया के साथ भारत की कला और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं और विश्व में भारत के योगदान पर चर्चा करेंगी। ‘फ्रॉम इंडिया टू द वर्ल्ड’ थीम पर, इस सम्मेलन का आयोजन 15-16 फरवरी को अमेरिका के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में होगा और इसमें 1000 से अधिक प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है।
Annual India Conference In Harvard University: पिछले कुछ वक्त से वैश्विक पटल पर भारत की सबसे प्रभावशाली आवाज के तौर पर उभरी हैं नीता अंबानी। हार्वर्ड में भारत की सॉफ्ट पावर और प्रासंगिकता को वे नए सिरे से विश्व के सामने रखेंगी। सम्मेलन में प्रौद्योगिकी, जलवायु, आर्थिक विकास, लोकतंत्र, कूटनीति, सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे मुद्दों पर भारत के दृष्टिकोणों की चर्चा की जाएगी। सम्मेलन का आयोजन हार्वर्ड के छात्रों द्वारा पिछले 22 वर्षों से किया जा रहा है। सम्मेलन एक ऐसे भारत पर रोशनी डालेगा जो न केवल विश्व की उभरती महाशक्ति है बल्कि आधुनिकता और विकास के साथ, ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ के संदेश के साथ भी गहरे जुड़ा है।