2024 तक रुक जाएंगी देश में सड़क दुर्घटनाएं! केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया सरकार का ये खास प्लान

गडकरी ने ये भी बताया कि साल 2024 तक सरकार की ये कोशिश भी है कि सड़क हादसों को 50 फीसदी तक रोंका जा सके।

  •  
  • Publish Date - September 9, 2022 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

Nitin Gadkari News: देश में सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। जिससे कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ रही है। इन्हीं पर जानकारी देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि सड़क हादसों को रोंकने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही है। गडकरी ने ये भी बताया कि साल 2024 तक सरकार की ये कोशिश भी है कि सड़क हादसों को 50 फीसदी तक रोंका जा सके।

ये भी पढ़ें- बहुत खतरनाक है ये जगह, यहां सांस लेने से ही हो जाती है किसी की भी मौत

2024 तक घट जाएंगे सड़क हादसे

Nitin Gadkari News: नितिन गडकरी ने कहा है कि इस समय पर सेफ्टी सबसे जरूरी है। देशभर में हो रहे सड़क हादसों को रोकने के लिए सरकार की ओर से खास प्लान बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि हादसों को रोकने के लिए उनका कारण जान कर उसको दुरुस्त करना जरूरी होगा। इस तरह से साल 2024 तक सड़क हादसों में कमी की जा सकेगी।

ये भी पढ़ें- केले के तने से बांधकर नदी पार कराए जा रहे गौवंश, विदेश में गाय तस्करी कर ऐसे मुनाफा कमा रहे स्मगलर्स

सेफ्टी ऑडिट की दी जाएगी ट्रेनिंग

Nitin Gadkari News: उन्‍होंने कहा कि मंत्रालय इंजीनियरिंग के छात्रों को सेफ्टी ऑडिट की ट्रेनिंग देगा। बेंगलुरू में सड़क परिवहन मंत्रालय का दो दिवसीय मंथन कार्यक्रम चल रहा है। गडकरी ने बेंगलुरू में परिवहन मंत्रालय के कार्यक्रम मंथन को संबोधित करते हुए इस बारे में जानकारी दी है।

2020 में 18 फीसदी घटे सड़क हादसे

Nitin Gadkari News: सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2020 में कुल 366138 सड़क हादसे हुए हैं। वहीं, इन हादसों में 131714 लोगों की मौत और 348279 लोग घायल हुए हैं। साल 2019 की तुलना में यह 18 फीसदी कम हैं। बता दें 2020 में हुए लॉकडाउन की वजह से इन हादसों में काफी कमी आई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें