नितिन गडकरी ने खुद को बताया RSS कार्यकर्ता, कहा- मैं पीएम की रेस में नहीं

नितिन गडकरी ने खुद को बताया RSS कार्यकर्ता, कहा- मैं पीएम की रेस में नहीं

  •  
  • Publish Date - March 1, 2019 / 02:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पीएम बनने की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है। उन्होंने खुद को कहा कि मै एक RSS वाला हूं, देश के लिए काम करना मेरा मिशन है। इसके साथ उन्होंने कहा की इस बार के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी पूर्ण बहुमत से जीतेगी।

मुठभेड़ में चार जवान शहीद, एक की हालत गंभीर

केंद्रीय मंत्री गडकरी का मानना है कि मै पीएम उम्मीदवारी की रेस में नहीं हूं और मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा।हम सभी उनके नेतृत्व में चल रहे हैं। खुद को RSS का कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि मेरे लिए राष्ट्र सर्वोच्च है।

नितिन गडकरी ने कहा कि पिछली बार मुझे अपनी सीट पर 3.5 लाख वोट मिले थे, और इस बार 5 लाख मत मिलेंगे।गडकरी का मानना है कि वह न तो कोई सपना देख रहे हैं और न ही उसके लिए कोई लॉबिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पीआर से भी पूरी तरह दूर हैं।