Nitin Gadkari Viral Video: ‘जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात…’ ये क्या कह गए नितिन गडकरी! खूब वायरल हो रहा वीडियो

Nitin Gadkari Viral Video: 'जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात...' ये क्या कह गए नितिन गडकरी! खूब वायरल हो रहा वीडियो

Nitin Gadkari Viral Video: ‘जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात…’ ये क्या कह गए नितिन गडकरी! खूब वायरल हो रहा वीडियो

Nitin Gadkari Viral Video/Image Credit: @Amockx2022

Modified Date: May 1, 2025 / 02:40 pm IST
Published Date: May 1, 2025 2:40 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जाति जनगणना कराने के फैसले के बाद वायरल हो रहा नितिन गडकरी का पुराना भाषण
  • किसी व्यक्ति का मूल्य उसकी जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर नहीं तय किया जाना - गडकरी

Nitin Gadkari Viral Video: मोदी कैबिनेट की बैठक में बीते बुधवार यानि 30 अप्रैल को पूरे देश में जाति जनगणना का ऐलान किया गया। सरकार के इस फैसले विपक्षी दल अपनी-अपनी जीत बता रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का एक पुराना वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने जाति आधारित राजनीति का विरोध किया था। इस वायरल क्लिप में गडकरी ‘जो करेगा जात की बात, उसको मारूंगा लात..’ कहते नजर आ रहे हैं।

Read More: Amazon Great Summer Sale 2025: अमेजन पर शुरू हुई समर सेल.. AC, TV, फ्रिज, कूलर जैसे ढेर सारे अप्‍लायंस पर मिल रही 75% तक की छूट 

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि किसी व्यक्ति का मूल्य उसकी जाति, धर्म, भाषा या लिंग के आधार पर नहीं, बल्कि उसके गुणों के आधार पर निर्धारित किया जाना चाहिए। इसी बात को आगे बढ़ाते हुए गडकरी ने कहा कि, जो करेगा जाति की बात, उसे कस के मारूंगा लात।

Read More: IAS Ashok Khemka Retirement: अब नहीं होगा IAS अशोक खेमका का तबादला.. 33 साल की सेवा पूरी कर आज हो रहे रिटायर, 57 बार हुआ ट्रांसफर, संभाले 65 पद

दरअसल, नितिन गडकरी एक अल्पसंख्यक संस्थान के दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे जिसमें उन्होंने समानता के महत्व पर जोर दिया और जाति आधारित राजनीति को खारिज किया। डॉ. कलाम की तारीफ करते हुए कहा उन्होंने कहा कि, अब्दुल कलाम आजाद जब न्यूक्लियर साइंटिस्ट बने और उन्होंने ऐसा काम किया कि कलाम साहब का नाम हमारे देश में ही नहीं बल्कि विश्व में सभी लोगों के पास पहुंचा।

 ⁠

Read More: House Arrest Web Series Video: किसी ने उतार दिया ब्रा…तो कोई हो गया न्यूड, रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता, शो में हिस्सा लेने वाली युवतियों का वीडियो वायरल

गडकरी ने कहा कि, ‘इसलिए मैं एक बात पर विश्वास करता हूं कि कोई भी व्यक्ति उसकी जाति, पंथ, धर्म, भाषा और लिंग से बड़ा नहीं होता बल्कि उसे गुणों से बड़ा होता है। इसलिए हम किसी को भी इन चीजों के आधार पर प्रताड़ित नहीं करेंगे। मुझे बहुत जाति वाले लोग मिलने आते हैं। मैंने लगभग 50, 000 हजार लोगों के बीच कह दिया कि, जो’ करेगा जात की बात उसको कसके मारूंगा लात’। इस बयान के बाद मुझे मेरे कई मित्रों ने कहा कि, ऐसा बयान देकर आपने बहुत नुकसान किया है, लेकिन मैंने कहा जो होगा सो होगा।’

 

 


लेखक के बारे में