House Arrest Web Series Video: किसी ने उतार दिया ब्रा...तो कोई हो गया न्यूड / Image Source: Screengraba
मुंबई: House Arrest Web Series Video रियलिटी शो और वेब सीरीज के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने का मामला समय-समय पर गरमाते रहता है। कई बार ऐसे शो और सीरीज को बैन करने की मांग उठ चुकी है। बावजूद इसके सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। वहीं, एक बार फिर रियलिटी शो में अश्लीलता का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और शो को बंद करने की मांग उठने लगी है।
House Arrest Web Series Video दरअसल उल्लू एप्प पर हाल ही में बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ रिलीज किया गया है। इस शो के कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हें, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ प्रतिभागियों ने कैमरे के सामने सेक्स की पोजिशन बताई है। वहीं, एक अन्य वीडियो में प्रतिभागियों के बीच कपड़े उतारने की प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें किसी ने अपने पैंट उतार दिए तो किसी ने अपने ब्रा उतार दिए।
ये देखो pic.twitter.com/N54kAfiQH9
— Gulshan Rajput (@GulshanrajputG) April 30, 2025
‘हाउस अरेस्ट’ एक रियलिटी शो है जिसे उल्लू ऐप पर रिलीज किया गया है। इस शो में प्रतिभागियों को एक घर में बंद किया जाता है, जहाँ वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं। प्रतियोगियों के बीच रिश्ते और टकराव ही इस शो का मुख्य आकर्षण हैं, जैसा कि हम ‘बिग बॉस’ में देखते है। इस शो की मेजबानी एजाज़ खान कर रहे हैं , जो खुद बिग बॉस 7 के सेकेंड रनर-अप रह चुके हैं।
हाउस अरेस्ट को एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। जैसा कि नाम से जाहिर होता है शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को एक घर में लॉक किया जाएगा। वो बाहरी दुनिया से कट जाएंगे। उन्होंने शो के लॉन्च होने से पहले बताया था कि ऐसा शो लेकर आ रहा हूं एक ऐसा रियलिटी शो जिसमें गैंगस्टर्स, यूट्यूबर्स, इन्फ्लुएंसर्स और खूबसूरत कन्याएं…मेरे घर में जो लोग आ रहे हैं, वो श्याणे नहीं हैं, सबके सब डेढ़ श्याणे लोग हैं। बिग बॉस की तरह इस शो में कोई फेमस स्टार नहीं हैं। खूबसूरत मॉडल्स अपने हुस्न के जलवे बिखेरते हुए दिखी हैं। हुमरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, आभा पॉल को शो में शामिल किया गया है।
यह सब क्या वल्गरिटी भारतीय दर्शकों को दिखाई जा रही हैं ??
सूचना और प्रसारण मंत्रालय क्या कर रहा है??
यह नग्नता यह रं di बाजी यह कोठे पर होने वाली स्ट्रीपशो अब टीवी के माध्यम से आपके घर-घर पहुंचाया जा रहा है
लड़कियां सब हिंदू या पंजाबी हैं शो का जज एजाज खान मुस्लिम है
किस… pic.twitter.com/aKkTsYc4IP
— 🇮🇳Jitendra pratap singh🇮🇳 (@jpsin1) April 30, 2025