House Arrest Web Series Video: किसी ने उतार दिया ब्रा…तो कोई हो गया न्यूड, रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता, शो में हिस्सा लेने वाली युवतियों का वीडियो वायरल

House Arrest Web Series Video: किसी ने उतार दिया ब्रा...तो कोई हो गया न्यूड, रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ में अश्लीलता, शो में हिस्सा लेने वाली युवतियों का वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 02:28 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 02:28 PM IST

House Arrest Web Series Video: किसी ने उतार दिया ब्रा...तो कोई हो गया न्यूड / Image Source: Screengraba

HIGHLIGHTS
  • ‘हाउस अरेस्ट’ रियलिटी शो में न्यूडिटी और अश्लीलता की हदें पार
  • एजाज खान हैं होस्ट, विवादित कंटेंट को बताया गया एंटरटेनमेंट
  • सोशल मीडिया पर शो को बैन करने की मांग, सरकार से कार्रवाई की अपील

मुंबई: House Arrest Web Series Video रियलिटी शो और वेब सीरीज के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने का मामला समय-समय पर गरमाते रहता है। कई बार ऐसे शो और सीरीज को बैन करने की मांग उठ चुकी है। बावजूद इसके सरकार की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। वहीं, एक बार फिर रियलिटी शो में अश्लीलता का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है और शो को बंद करने की मांग उठने लगी है।

Read More: Jabalpur Dowry Case: दहेज दोगे तो होगी शादी… युवती ने कहा- जेल मिलेगा जनाब! फिर पहुंच गई थाने, दूल्हा पक्ष ने मांगे थे 11 लाख और लग्जरी कार

House Arrest Web Series Video दरअसल उल्लू एप्प पर हाल ही में बिग बॉस की तर्ज पर एक रियलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ रिलीज किया गया है। इस शो के कई वीडियो क्लिप्स वायरल हो रहे हें, जिसे लेकर अब बवाल मचा हुआ है। सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुछ प्रतिभागियों ने कैमरे के सामने सेक्स की पोजिशन बताई है। वहीं, एक अन्य वीडियो में प्रतिभागियों के बीच कपड़े उतारने की प्रतियोगिता हो रही है, जिसमें किसी ने अपने पैंट उतार दिए तो किसी ने अपने ब्रा उतार दिए।

 

क्या है ‘हाउस अरेस्ट’?

‘हाउस अरेस्ट’ एक रियलिटी शो है जिसे उल्लू ऐप पर रिलीज किया गया है। इस शो में प्रतिभागियों को एक घर में बंद किया जाता है, जहाँ वे कैमरों की निगरानी में रहते हैं। प्रतियोगियों के बीच रिश्ते और टकराव ही इस शो का मुख्य आकर्षण हैं, जैसा कि हम ‘बिग बॉस’ में देखते है। इस शो की मेजबानी एजाज़ खान कर रहे हैं , जो खुद बिग बॉस 7 के सेकेंड रनर-अप रह चुके हैं।

Read More: Raipur Rajbhavan Latest News: नक्सल हिंसा से पीड़ित बस्तर के लोगों ने की राज्यपाल से भेंट.. कहा, जारी रखें माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन..

एजाज खान कर रहे होस्ट

हाउस अरेस्ट को एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। जैसा कि नाम से जाहिर होता है शो में आने वाले कंटेस्टेंट्स को एक घर में लॉक किया जाएगा। वो बाहरी दुनिया से कट जाएंगे। उन्होंने शो के लॉन्च होने से पहले बताया था कि ऐसा शो लेकर आ रहा हूं एक ऐसा रियलिटी शो जिसमें गैंगस्टर्स, यूट्यूबर्स, इन्फ्लुएंसर्स और खूबसूरत कन्याएं…मेरे घर में जो लोग आ रहे हैं, वो श्याणे नहीं हैं, सबके सब डेढ़ श्याणे लोग हैं। बिग बॉस की तरह इस शो में कोई फेमस स्टार नहीं हैं। खूबसूरत मॉडल्स अपने हुस्न के जलवे बिखेरते हुए दिखी हैं। हुमरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, आभा पॉल को शो में शामिल किया गया है।

 

हाउस अरेस्ट शो किस प्लेटफॉर्म पर आ रहा है?

यह शो उल्लू ऐप पर स्ट्रीम किया जा रहा है।

क्या हाउस अरेस्ट शो में अश्लील कंटेंट है?

हां, वायरल वीडियो के मुताबिक शो में अश्लीलता और न्यूडिटी को बढ़ावा दिया गया है।

क्या हाउस अरेस्ट पर बैन की मांग हो रही है?

सोशल मीडिया पर शो को बैन करने की तेज मांग उठ रही है, हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं।

शो में कौन-कौन से कलाकार हैं?

हुमरा शेख, सारिका सालुंके, मुस्कान अग्रवाल, आभा पॉल जैसे मॉडल्स और इन्फ्लुएंसर्स शामिल हैं।

शो की होस्टिंग कौन कर रहा है?

बिग बॉस 7’ फेम एजाज खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं।