त्रिपुरा के धलाई में एनएलएफटी उग्रवादी ने बीएसएफ के सामने आत्मसमर्पण किया

त्रिपुरा के धलाई में एनएलएफटी उग्रवादी ने बीएसएफ के सामने आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - January 8, 2024 / 11:41 AM IST,
    Updated On - January 8, 2024 / 11:41 AM IST

अगरतला, आठ जनवरी (भाषा) त्रिपुरा के धलाई जिले में प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) के एक उग्रवादी ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उग्रवादी की पहचान उदय माणिक जमातिया (37) के रूप में की गई है, जिसने रविवार को जिले के चावमानु इलाके में बीएसएफ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

बीएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वह गोमती जिले के तुलसीराम गांव का निवासी है। उसने हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया और सामान्य जीवन जीने के लिए आत्मसमर्पण कर दिया।’’

अधिकारी ने बताया कि वह पिछले साल सितंबर में एनएलएफटी (बीएम) में शामिल हुआ था।

उन्होंने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और राज्य अधिकारियों के प्रयासों के कारण एनएलएफटी के कई कैडर ने हिंसा का रास्ता छोड़ दिया है।

अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादी को पूछताछ और अन्य कानूनी प्रक्रिया के लिए पुलिस को सौंप दिया जाएगा।

संगठन के शीर्ष नेता, सचिन देववर्मा और उत्पल देववर्मा को 14 दिसंबर को पश्चिम त्रिपुरा के सिमना इलाके से गिरफ्तार कर किया गया था।

भाषा खारी सुरभि

सुरभि