रूड़की गिरजाघर हमला मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं |

रूड़की गिरजाघर हमला मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

रूड़की गिरजाघर हमला मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:55 PM IST, Published Date : December 8, 2021/3:02 pm IST

देहरादून, आठ दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के रूड़की में एक गिरजाघर पर दो माह पहले हुए हमला मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है जिसे लेकर कांग्रेस ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कड़ा प्र​हार करते हुए पार्टी पर अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

रूड़की के सोलानीपुर में तीन अक्टूबर को हुई इस घटना के संबंध में अभी जांच जारी है । इस संबंध में पूछे जाने पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘इस मामले में अभी जांच चल रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।’

गिरजाघर पर हमले के संबंध में आठ नामजद और 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

इस बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने भाजपा पर हमला बोलते हुए हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है । प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न कर रही है तथा हमला करने वालों को बचा रही है ।

उन्होंने कहा,’ राज्य सरकार अल्पसंख्यकों की मदद के बजाए उनके खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज करा रही है और दोषियों को बचा रही है । इसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी ।’

धस्माना ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पुलिस महानिदेशक से मिलकर मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया ।

सैकडों उपद्रवियों ने जबरन धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए रूड़की में गिरजाघर पर कथित तौर हमला कर दिया था । आरोप है कि उन्होंने गिरजाघर में रखे सामान को नुकसान पहुंचाने के साथ ही वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट भी की ।

प्रदेश भाजपा के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने दोषियों को बचाने के आरोप का खंडन किया और कहा कि उनकी पार्टी किसी भी प्रकार की हिंसक घटनाओं का समर्थन नहीं करती । उन्होंने कहा, ‘हमारी पार्टी धर्मांतरण का विरोध करती है लेकिन हिंसक गतिविधियों का हम समर्थन नहीं करते ।’

भाषा दीप्ति

दीप्ति शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)