PM Modi Live : 2028 में फिर अविश्वास प्रस्ताव लाना लेकिन मुझे निराश मत करना, पीएम मोदी ने विपक्ष की ली चुटकी
No Confidence Motion 2023 PM Modi Live:2028 में इनको फिर मौका मिलेगा। लेकिन आग्रह है कि उस बार थोड़ी तैयारी करके आना: पीएम मोदी
No Confidence Motion 2023 PM Modi Live
No Confidence Motion 2023 PM Modi Live : नई दिल्ली। इस समय लोकसभा मानसून सत्र चल रहा है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर कई मुद्दों पर आरोप लगाते हुए दिखाई दे रहा है। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पीएम मोदी जवाब दे रहे हैं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि आज मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और भाजपा 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी। पिछले दिनों से विपक्ष इसी बात पर अड़ा था कि पीएम मोदी सदन में आकर चर्चा करें।
No Confidence Motion 2023 PM Modi Live : पीएम मोदी ने कहा कि मैं विपक्ष के साथियों की तारीफ भी करना चाहता हूं। मेरे किसी भाषण को होने नहीं दिया। मुझने में धैर्य है मैं झेल भी लेता हूं और वो थक भी जाते हैं। लेकिन, सदन के नेता के नेता 2018 में मैंने उनको काम दिया था। कहा था कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना और उन्होंने मेरी बात मानी। लेकिन दुख इस बात का है कि पांच साल बाद कुछ अच्छे ढंग से करते, कोई क्रिएटिविटी नहीं थी। कोई मुद्दे नहीं थे। देश को इन्होंने बहुत निराश किया है। चलिए कोई बात नहीं, 2028 में इनको फिर मौका मिलेगा। लेकिन आग्रह है कि उस बार थोड़ी तैयारी करके आना।
#WATCH सदन के नेता के नाते मैंने 2018 में उन्हें (विपक्ष को) एक काम दिया था कि 2023 में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएं, और उन्होंने मेरी बात मानी। लेकिन मैं दुखी हूं, 5 साल में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिए था। लेकिन कोई तैयारी नहीं थी, कोई नवीनता नहीं थी, कोई रचनात्मकता नहीं… pic.twitter.com/1whZMxB8Oe
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 10, 2023

Facebook



