अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

अंडमान-निकोबार में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: January 5, 2021 10:52 am IST

पोर्ट ब्लेयर, पांच जनवरी (भाषा) कई महीनों बाद अंडमान निकोबार द्वीप समूह से कोरोना वायरस को लेकर अच्छी खबर आयी है। द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे के दौरान संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 4,948 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, संक्रमण से अब तक 62 लोगों की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को दो लोग ठीक हो गए और इसी के साथ केन्द्र शासित प्रदेश में अब तक 4,848 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में 38 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने यहां अब तक 1,86,140 नमूनों की जांच की है और संक्रमण दर 2.66 प्रतिशत है।

अधिकारी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आने की खबर बेहद उत्साहजनक है। द्वीपसमूह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है जहां सैलानी हवाई और जलमार्ग से पर्यटन के लिए आते हैं।

द्वीपसमूह कोरोना वायरस महामारी शुरू होने के बाद पिछले साल जून तक संक्रमण से अछूता था। लेकिन 10 जून को दो लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद द्वीपसमूह में यह तेजी से फैल गया।

पिछले साल 27 जुलाई को कोविड-19 से एक मरीज की मौत के बाद द्वीपसमूह में संक्रमण के मामले बढ़े ।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोलकाता या चेन्नई से विमान या जहाज से आने वाले किसी भी व्यक्ति को पहले अपनी रिपोर्ट दिखानी होगी जिसमें व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि नहीं हो, तभी उसे द्वीपसमूह पर आने की अनुमति होगी।

उन्होंने बताया कि पोर्ट ब्लेयर या केंद्र शासित प्रदेश में कहीं भी बिना मास्क के घूमने पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

भाषा

सुरभि नरेश

नरेश


लेखक के बारे में