नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं

नगालैंड में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 pm IST
Published Date: April 1, 2022 7:59 pm IST

कोहिमा, एक अप्रैल (भाषा) नगालैंड में शुक्रवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया, जिसके चलते राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 35,476 पर ही स्थिर रही। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 759 पर ही स्थिर रही । नगालैंड में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 33,217 हो गई है। राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 93.63 प्रतिशत हो गयी है।

राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 16 हो गयी है। राज्य में अब तक 4,69,176 नमूनों की कोविड-19 जांच हो चुकी है। नगालैंड में अब तक कोविड-19 टीके की 15,81,450 खुराक दी जा चुकी हैं।

 ⁠

भाषा रवि कांत Ravikant नरेश

नरेश


लेखक के बारे में