तमिलनाडु में गठबंधन सरकार के लिए कोई स्थान नहीं : अन्नाद्रमुक नेता

तमिलनाडु में गठबंधन सरकार के लिए कोई स्थान नहीं : अन्नाद्रमुक नेता

  •  
  • Publish Date - April 17, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - April 17, 2025 / 01:28 PM IST

चेन्नई, 17 अप्रैल (भाषा) अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता एम थंबीदुरई ने बृहस्पतिवार को कहा कि तमिलनाडु में गठबंधन सरकार के लिए कोई जगह नहीं है और अगर अगले साल राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की जीत होती है तो पार्टी प्रमुख के. पलानीस्वामी राज्य में ‘अकेले’ सरकार बनाएंगे।

राज्यसभा सदस्य ने गठबंधन सरकार के बारे में संवाददाताओं के प्रश्नों के उत्तर में यह बात कही।

थंबीदुरई ने कहा कि राज्य में कभी गठबंधन सरकार नहीं बनी, चाहे वह कांग्रेस के दिग्गज नेता (दिवंगत) सी राजगोपालाचारी का कार्यकाल रहा हो या के. कामराज का या द्रविड़ नेता एम जी रामचंद्रन का या एम करुणानिधि का।

उन्होंने कहा, ‘‘ 2026 में भी एडप्पाडियार (पलानीस्वामी) अकेले सरकार बनाएंगे और गठबंधन सरकार के लिए कोई जगह नहीं है। तमिलनाडु में कभी गठबंधन सरकार नहीं रही है। ऐसा कभी नहीं होगा।’’

पलानीस्वामी ने बुधवार को कहा था कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कभी नहीं कहा कि तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन सरकार बनेगी।

पलानीस्वामी ने कहा, ‘‘ उन्होंने ऐसा (गठबंधन सरकार) नहीं कहा।’’

पलानीस्वामी ने आरोप लगाया कि मीडिया ने प्रासंगिक मुद्दे को गलत समझा है जो ‘‘गड़बड़’’ चलता है। उन्होंने मीडिया से ‘‘चालें’’ नहीं चलने का अनुरोध किया।

पलानीस्वामी ने कहा कि 11 अप्रैल को शाह ने घोषणा की थी कि अन्नाद्रमुक-भाजपा गठबंधन चुनाव जीतेगा और सरकार बनेगी।

उन्होंने कहा कि इसका मतलब गठबंधन सरकार नहीं है। तमिलनाडु में, हालांकि द्रमुक और अन्नाद्रमक ने हमेशा चुनावी गठबंधन बनाए हैं लेकिन उन्होंने कभी अपने सहयोगियों के साथ सत्ता साझा नहीं की है।

भाषा शोभना नरेश

नरेश