लीकेज के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं

लीकेज के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं

लीकेज के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं
Modified Date: September 2, 2024 / 11:16 am IST
Published Date: September 2, 2024 11:16 am IST

नयी दिल्ली, दो सितंबर (भाषा) कमला मार्केट में पानी की लाइन में लीकेज के कारण सोमवार को सुबह दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी या बेहद कम दबाव पर पानी की आपूर्ति होगी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान में कहा गया, ‘‘आसफ अली रोड पर कमला मार्केट में पानी की लाइन में लीकेज को ठीक करने के लिए वजीराबाद जल शोधन संयंत्र फेज-दो और चंद्रावल जल शोधन संयंत्र को दो सितंबर आधी रात 12:30 बजे तक बंद रखा जाएगा।’’

दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि दो सितंबर को सुबह आपूर्ति या तो कम दबाव पर होगी या बिल्कुल नहीं होगी।

 ⁠

बयान में कहा गया है कि प्रभावित क्षेत्रों में करोल बाग, पटेल नगर और सदर बाजार, राजेंद्र नगर, एनडीएमसी, अशोक विहार, त्रि नगर, छावनी क्षेत्र, लॉरेंस रोड और आसपास के इलाके शामिल हैं।

बयान के अनुसार, केंद्रीय नियंत्रण कक्ष से पानी के टैंकरों का अनुरोध किया जा सकता है।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में