नोएडा: सड़क हादसे में कार चालक की मौत
नोएडा: सड़क हादसे में कार चालक की मौत
नोएडा (उप्र) 22 जनवरी (भाषा) जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र में 130 फीट रोड पर बृहस्पतिवार रात हुए सड़क हादसे में एक कार चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सूरजपुर के थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात 130 फीट रोड पर नितिन बैसोया की कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।
भाषा सं निहारिका
निहारिका

Facebook



