नोएडा: फर्जी सोशल मीडिया खाते के जरिए 50 हजार रुपए की ठगी

नोएडा: फर्जी सोशल मीडिया खाते के जरिए 50 हजार रुपए की ठगी

नोएडा: फर्जी सोशल मीडिया खाते के जरिए 50 हजार रुपए की ठगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: October 31, 2022 1:38 pm IST

नोएडा (उप्र) 31 अक्टूबर (भाषा) नोएडा की एक सोसाइटी में रहने वाले एक व्यक्ति से अज्ञात साइबर ठगों द्वारा 50 हजार रुपए ठगे जाने का मामला सामने आया है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक राजीव बालियान ने बताया कि सेक्टर 45 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले ईशान सब्बरवाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराईकि एक व्यक्ति ने उसके मित्र के नाम से इंस्टाग्राम पर फर्जी खाता बनाया तथा उसे संदेश भेजा कि उसे एक लाख रुपए की जरूरत है।

सब्बरवाल ने बताया कि उसने आरोपी की बात पर विश्वास करके उसके बताए गए खाते में 50 हजार रुपए भेज दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 ⁠

भाषा सं सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में