नोएडा : पत्नी की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा : पत्नी की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

नोएडा : पत्नी की हत्या के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 pm IST
Published Date: June 22, 2021 7:02 am IST

नोएडा, 22 जून (भाषा) नोएडा पुलिस ने एक व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने इस बारे में बताया।

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि कुलेसरा गांव में एक निर्माणाधीन मकान में गंगाराम तथा उसकी पत्नी सपना काम करते थे। उन्होंने बताया कि रविवार की रात गंगाराम शराब पीकर घर आया। पत्नी ने शराब पीने का विरोध किया तो आरोपी ने उससे मारपीट की और उसकी हत्या कर दी।

एसीपी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने मंगलवार को एक सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

 ⁠

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में