नोएडा: तीन दिन पहले नाले में डूबा युवक, पुलिस तलाश में जुटी

नोएडा: तीन दिन पहले नाले में डूबा युवक, पुलिस तलाश में जुटी

नोएडा: तीन दिन पहले नाले में डूबा युवक, पुलिस तलाश में जुटी
Modified Date: January 7, 2026 / 12:45 pm IST
Published Date: January 7, 2026 12:45 pm IST

नोएडा, सात जनवरी (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले में तीन दिन पहले 25 वर्षीय युवक नशे की हालत में सेक्टर 17 के पास स्थित एक बड़े और गहरे नाले में कूद गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है।

फेज-1 के थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर 17 स्थित जे जे कॉलोनी निवासी मोहम्मद कलीम नशे की हालत में चार जनवरी को सेक्टर 17 के पास से गुजरते समय बड़े नाले में कूद गया। उसकी चाची अंगूरी खातून ने उसे बाहर निकाला, लेकिन वह हाथ छुड़ाकर दोबारा नाले में कूद गया। उसके बाद से उसका कोई पता नहीं चला है। परिजनों को आशंका है कि नाले के गहरे पानी में डूबने से उसकी मृत्यु हो गई है।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस गोताखोरों की मदद से दो दिनों से कलीम की तलाश में जुटी है, लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम को पत्र भेजकर उनकी सहायता मांगी गई है।

 ⁠

इस बीच, युवक के परिजनों ने नोएडा के विधायक पंकज सिंह से मिलकर युवक को ढूंढने में मदद की गुहार लगाई है। परिजनों ने इस दौरान कई गंभीर आरोप भी लगाए।

विधायक कार्यालय के माध्यम से जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर और फेज-1 थाना पुलिस को युवक को जल्द से जल्द बरामद करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जब तक कलीम नहीं मिल जाता, तब तक यह कहना सही नहीं होगा कि उसकी मौत हो गई है।

भाषा सं मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में