नोएडा: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

नोएडा: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

नोएडा: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
Modified Date: May 13, 2025 / 12:28 am IST
Published Date: May 13, 2025 12:28 am IST

नोएडा, 12 मई (भाषा)। उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार रात को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दनकौर थानाक्षेत्र के मंडी श्याम नगर के पास यह वारदात पुरानी रंजिश की वजह से हुई।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मधुबन कॉलोनी मंडी श्याम नगर के रहने वाले विशाल (24) की दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतक के परिजनों ने अच्छेजा थानाक्षेत्र के बादलपुर के रहने वाले राहुल व सन्नी और अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि परिजनों के मुताबिक वर्ष 2022 में आरोपी राहुल के भाई शेखर की हत्या हुई थी और इस संबंध में विशाल जेल गया था और कु‍छ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आया था।

अधिकारी ने बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई है।

उन्होंने बताया कि मामले के संबंध में विपिन नाम के व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है और अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

भाषा सं जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में