नोएडा : चलती कार में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा : चलती कार में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा : चलती कार में आग लगी, कोई हताहत नहीं
Modified Date: December 29, 2025 / 11:33 am IST
Published Date: December 29, 2025 11:33 am IST

नोएडा (उप्र), 29 दिसंबर (भाषा) गौतमबुद्धनगर जिले में नोएडा एक्सप्रेसवे पर रविवार देर रात एक चलती कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई और कार चालक ने वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि मायचा गांव निवासी भूपेंद्र ग्रेटर नोएडा से नोएडा जा रहे थे, तभी उनकी कार में अचानक आग लग गई और उन्होंने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई।

 ⁠

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया लेकिन कार पूरी तरह जल गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना के कारण एक्सप्रेस वे पर कुछ देर यातायात प्रभावित रहा।

भाषा सं मनीषा सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में