नोएडा पुलिस ने वीआईपी की यात्रा के मद्देनजर शनिवार-रविवार के लिए यातायात परामर्श जारी किया किया
नोएडा पुलिस ने वीआईपी की यात्रा के मद्देनजर शनिवार-रविवार के लिए यातायात परामर्श जारी किया किया
नोएडा, 22 दिसंबर (भाषा) गौतम बुद्ध नगर जिले में अति विशिष्ट व्यक्ति (वीआईपी) की यात्रा के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में शनिवार शाम से रविवार दोपहर तक कुछ यातायात मार्गों में बदलाव किया जा सकता है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।
कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस की ओर से जारी परामर्श में कहा गया है कि गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी चौक, पुस्ता तिराहा, चुहड़पुर अंडरपास, एनएसजी गोल चक्कर, आईएफएस विला गोल चक्कर, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर परी चौक, जीरो प्वाइंट, हिंडन मोड़, सेक्टर 168, 132, 128 पर यातायात की आवाजाही या तो प्रतिबंधित रहेगी या कुछ समय के लिए मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।
इसी तरह, चरखा गोल चक्कर, महामाया फ्लाईओवर, दलित प्रेरणा स्थल पार्किंग मोड़, दलित प्रेरणा स्थल, डीएनडी फ्लाईओवर, चिल्ला लालबत्ती, सेक्टर 14ए फ्लाईओवर, फिल्म सिटी फ्लाईओवर, सेक्टर 44, 105, 82, 93, 144, 148, गलगोटिया कट, एक्सपो मार्ट गोल चक्कर, और मॉडल टाउन गोलचक्कर सेक्टर 62, सेक्टर 66 तिराहा, फेज-03 यू-टर्न, सेक्टर 60 अंडरपास चौक और सेक्टर 18 तक एलिवेटेड रोड आदि पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।
भाषा जोहेब
जोहेब

Facebook



