नोएडा, 18 मार्च (भाषा) नोएडा के थाना रबूपुरा क्षेत्र से एक किशोरी लापता होने के बाद क्षेत्र में भारी तनाव है। पुलिस ने बताया कि किशोरी को अगवा करने का आरोप एक विशेष समुदाय के युवक पर लगा है और उसे बरामद करने के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई है।
पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र के कस्बा में रहने वाली एक किशोरी को एक विशेष समुदाय का युवक मोहम्मद अफसर अगवा कर ले गया है। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि किशोरी को बरामद करने के लिए पुलिस की तीन टीम लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। इस घटना के चलते रबूपुरा क्षेत्र में तनाव है।
भाषा सं दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर राहुल सोरेन
1 hour ago