नोएडा : फर्जी दस्तावेजों से कार ऋण लेकर करोड़ों की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार
नोएडा : फर्जी दस्तावेजों से कार ऋण लेकर करोड़ों की धोखाधड़ी, तीन गिरफ्तार
नोएडा, 21 जनवरी (भाषा) नोएडा में थाना फेस-दो पुलिस ने बुधवार को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कई लग्जरी कार पर बैंक ऋण स्वीकृत कराकर बैंकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है तथा उनके कब्जे से पांच लग्जरी कार बरामद की हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (जोन 2) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए थाना फेस-दो पुलिस ने बुधवार को अमित उर्फ नवनीत, अमित गुप्ता और नवीन नामक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
अवस्थी ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच लग्जरी कार बरामद की हैं।
अवस्थी के अनुसार, आरोपी फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर बैंकों से कार के लिए ऋण स्वीकृत कराते थे और उन ऋणों के माध्यम से वाहन खरीदने के बाद उन्हें ऊंची कीमत पर अन्य लोगों को बेच देते थे।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इस तरह की धोखाधड़ी कर दर्जनों वाहन हड़पने की बात स्वीकार की है।
भाषा सं मनीषा प्रचेता
मनीषा


Facebook


