नोएडा: शीर्ष अधिकारी को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

नोएडा: शीर्ष अधिकारी को धमकी देकर रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - December 12, 2022 / 01:02 AM IST,
    Updated On - December 12, 2022 / 01:02 AM IST

नोएडा (उप्र), 11 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार में प्रमुख सचिव स्तर के एक अधिकारी का कथित रूप से निजी डेटा हैक कर मेल के माध्यम से उन्हें धमकी देने और उनसे रंगदारी मांगने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को नोएडा और लखनऊ की साइबर अपराध पुलिस ने रविवार को एक संयुक्त अभियान के तहत गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाना की प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन में तैनात प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव का निजी डेटा अज्ञात साइबर ठगों ने हैक कर लिया तथा उन्हें मेल भेजकर 5 बिटकॉइन की मांग कर रहे थे।

यादव ने बताया कि आरोपियों ने श्रीवास्तव के क्रेडिट कार्ड आदि को हैक कर गैरकानूनी रूप से रकम भी हस्तांतरित कर लिए थे।

उन्होंने बताया कि अधिकारी की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही नोएडा और लखनऊ साइबर अपराध पुलिस ने अमित प्रताप सिंह, रजनीश निगम तथा हार्दिक खन्ना को गिरफ्तार कर लिया।

भाषा सं राजकुमार सुरभि

सुरभि