नोएडा में टीवी एंकर से लूटपाट, मामला दर्ज

नोएडा में टीवी एंकर से लूटपाट, मामला दर्ज

नोएडा में टीवी एंकर से लूटपाट, मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: June 21, 2021 4:17 am IST

नोएडा, 21 जून (भाषा) नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र के हिंडन पुस्ते के पास शनिवार रात को अज्ञात बदमाशों ने एक टीवी एंकर से मारपीट की और हथियार के बल पर उनसे छह हजार रुपए नकद और अन्य सामान लूट लिये। पुलिस ने इस बारे में बताया।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरिश चंदर ने बताया कि एक हिंदी समाचार चैनल के टीवी एंकर अतुल अग्रवाल शनिवार रात को नोएडा से ग्रेटर नोएडा स्थित अपने घर जा रहे थे। उनकी कार के म्युजिक सिस्टम में कुछ खराबी आ गयी थी। सोरखा गांव के सामने हिंडन पुल के पुस्ते पर वह कार रोककर म्यूजिक सिस्टम ठीक करने लगे। इसी बीच, मोटरसाइकिल पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें घेर लिया तथा उनसे मारपीट की और नकदी व अन्य सामान लूट लिये।

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने कोई शिकायत नहीं दी है। उन्होंने अपने फेसबुक वाल पर इस घटना का जिक्र किया है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 ⁠

इस बाबत पूछे जाने पर अतुल अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मैं इस मामले में कोई रिपोर्ट दर्ज करवाना नहीं चाहता क्योंकि बदमाशों ने ऐसा करने पर मुझे और मेरे परिवार को हानि पहुंचाने की धमकी दी है।’’ उन्होंने बताया कि घटना से वह काफी सहमे हुए हैं तथा मामला दर्ज करवा कर कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते।

भाषा सं मानसी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में