Noida Viral Video: लाशों के बीच युवती से संबंध बनाने वाले तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, मर्चुरी में लेकर आए थे कॉल गर्ल
Romance with Call Girl in Mortuary | लाशों के बीच युवती के संबंध बनाने वाले तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, मर्चुरी में लेकर आए थे कॉल गर्ल
Ayashi ka video Viral
नोएडा: Romance with Call Girl in Mortuary सोशल मीडिया पर कल एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में कुछ लोग मुर्दाघर में युवती के साथ संबंध बनाते हुए नजर आ रहे थे। बताया गया कि ये मुर्दाघर के सफाई कर्मचारी थे और मुर्दाघर में कॉल गर्ल बुलाकर हवस पूरी कर रहे थे। इतना ही नहीं उन्होंने खुद वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। वहीं, अब वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस ने स्वीपर भानुप्रताप सिंह, शेर सिंह और परवेंद्र को गिरफ्तार किया है।
Romance with Call Girl in Mortuary बता दें कि नोएडा के सेक्टर-39 थाना इलाके में आने वाले सेक्टर-94 के पोस्टमार्टम हाउस में जहां शव रखे जाते हैं उसी कमरे में एक महिला को बुलाकर सफाई कर्मचारी रंगरलियां मना रहा था। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त सफाई कर्मचारी अपनी रासलीला में व्यस्त था तभी उसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। 2 मिनट 21 सेकंड के इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि सफाई कर्मी डीप फ्रीजर में एक महिला के साथ अपत्तिजनक हालत में है। इतना ही नहीं पोस्टमार्टम हाउस के अंदर डॉक्टर के कमरे के बाहर महिला ने टॉयलेट भी किया है।
अब तक की सामने आई खबर के मुताबिक सफाई कर्मचारी के साथ नज़र आ रही महिला बाहरी है क्योंकि मुर्दाघर में किसी भी महिला कर्मचारी की कोई नियुक्ति नहीं है। लेकिन इस वारदात के खुलासे के बाद जिस एक बात ने सभी को बुरी तरह से चौंकाया वो ये है कि पोस्टमॉर्टम हाउस में किसी बाहरी महिला की ये एंट्री इस बात को भी साबित कर देती है कि वहां सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है या यहां की सुरक्षा भगवान भरोसे है। सवाल जरूर हो सकता है कि मुर्दाघर से कौन क्या चुरा ले जाएगा? लेकिन यहां बात चोरी की नहीं है, बात ये है कि यहां आने वाले मुर्दे हर तरह के होते हैं। हादसे से लेकर हत्या तक के मामले में जांच के लिये आए मुर्दों को यहां रखा जाता है। ऐसे में किसी भी मुर्दे के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ उससे जुड़े केस पर असर डाल सकती है।

Facebook



