नोएडा : गैंगस्टर कानून के मामले में वांछित लुटेरा गिरफ्तार

नोएडा : गैंगस्टर कानून के मामले में वांछित लुटेरा गिरफ्तार

नोएडा : गैंगस्टर कानून के मामले में वांछित लुटेरा गिरफ्तार
Modified Date: January 7, 2025 / 03:59 pm IST
Published Date: January 7, 2025 3:59 pm IST

नोएडा (उत्तर प्रदेश), सात जनवरी (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर कानून के एक मामले में वांछित लुटेरे को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान हीरालाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उसे आज सुबह सूरजपुर थाना क्षेत्र के लखनावली गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।

थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया, ‘‘आरोपी, गैंगस्टर कानून के एक मामले में वांछित था और वह संगठित गिरोह बनाकर लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देता था। इस गिरोह में पंकज बैंसला, फरमान और नितिन भी शामिल हैं।’’

 ⁠

भाषा सं मनीषा खारी

खारी


लेखक के बारे में