उत्तरी सेना के कमांडर ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की

उत्तरी सेना के कमांडर ने जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 03:00 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 03:00 PM IST

श्रीनगर, 14 मई (भाषा) उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा ने बुधवार को यहां जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात की और उन्हें केंद्र शासित प्रदेश के सुरक्षा परिदृश्य से अवगत कराया।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक राजभवन में हुई।

प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा ने सिन्हा को घाटी में मौजूदा सुरक्षा हालात से अवगत कराया।

उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा के साथ 15वीं कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल प्रशांत श्रीवास्तव भी थे।

भाषा यासिर शोभना

शोभना