CG Chawal Utsav News: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा तीन महीने का राशन, दो दिन बाद शुरू होगा वितरण, सरकार मना रही ‘चावल उत्सव’

CG Chawal Utsav News: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा तीन महीने का राशन, दो दिन बाद शुरू होगा वितरण, सरकार मना रही ‘चावल उत्सव’

  •  
  • Publish Date - May 29, 2025 / 09:06 AM IST,
    Updated On - May 29, 2025 / 09:06 AM IST

CG Chawal Utsav News: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारकों को एक साथ मिलेगा तीन महीने का राशन / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारियों को तीन महीने का चावल एकसाथ मिलेगा
  • राज्य की सभी 13,928 उचित मूल्य दुकानों में वितरण 1-7 जून तक अनिवार्य
  • 249 दूरस्थ दुकानों में वर्षाकाल से पहले चावल का अग्रिम भण्डारण सुनिश्चित

रायपुर: Free Ration News Hindi छत्तीसगढ़ में आगामी 01 से 07 जून 2025 तक ‘चावल उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। इस उत्सव के दौरान प्रदेश के 81 लाख से अधिक राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई एवं अगस्तकृतीनों माह का चावल एकमुश्त वितरित किया जाएगा। राज्य शासन ने इस उद्देश्य से प्रदेश की 13,928 उचित मूल्य दुकानों को चावल का आबंटन जारी कर दिया है। सभी दुकानों में चावल का भण्डारण कार्य तेजी से जारी है ताकि वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए। इस पहल से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों तक समय पर खाद्य उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

Read More: Petrol Diesel Price Today Update: 90 रुपए से नीचे आया पेट्रोल-डीजल का रेट, मोदी कैबिनेट की बैठक के बाद आई गूड न्यूज! जानिए आपके शहर में क्या है कीमत

Free Ration News Hindi राज्य खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, 1 जून से 7 जून तक चावल उत्सव के दौरान सभी उचित मूल्य दुकानों से चावल का वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। इस अवसर पर दुकानों में वितरण संबंधित जानकारी का प्रदर्शन अनिवार्य किया गया है। सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया गया है कि चावल वितरण की सूचना स्थानीय स्तर पर विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक रूप से प्रसारित की जाए, जिससे प्रत्येक लाभार्थी तक यह जानकारी सुगमता से पहुंचे और वितरण पारदर्शी रहे।

खाद्य विभाग की सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज 28 मई को ‘चावल उत्सव’ की तैयारी के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी जिला कलेक्टरों, खाद्य अधिकारियों एवं नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधकों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि प्रत्येक उचित मूल्य दुकान में समय से पूर्व चावल का समुचित भण्डारण सुनिश्चित किया जाए। चावल का वितरण दुकान स्तर की निगरानी समिति की उपस्थिति में हो, और प्रत्येक लाभार्थी को ई-पॉस मशीन द्वारा बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के पश्चात ही चावल प्राप्त हो। साथ ही लाभार्थियों को वितरित चावल की पावती रसीद अनिवार्य रूप से दी जाए।

Read More: Sharp Shooter Navin Kumar Killed: लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर नवीन कुमार एनकाउंटर में ढेर.. हत्या-लूट जैसे 20 से ज्यादा मामलों में था वांटेड

खाद्य सचिव कंगाले ने कहा कि इस समग्र प्रक्रिया का उद्देश्य पारदर्शिता, जवाबदेही और लाभार्थी की सुविधा को सुनिश्चित करना है। विभाग द्वारा तकनीक का प्रभावी उपयोग भी सुनिश्चित किया जा रहा है। मानसून के दौरान प्रदेश की 249 ऐसे उचित मूल्य दुकानें, जो वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन हो जाती हैं, उनके लिए भी विशेष तैयारी की गई है। जून माह में ही इन दुकानों में अग्रिम चावल भण्डारण की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि वर्षाकाल में भी राशन वितरण अविरत जारी रह सके।

बैठक में नागरिक आपूर्ति निगम की प्रबंध संचालक किरण कौशल और खाद्य विभाग के संचालक रमेश शर्मा उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी जिलों के कलेक्टर, खाद्य नियंत्रक, जिला खाद्य अधिकारी तथा जिला प्रबंधक, नागरिक आपूर्ति निगम भी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से शामिल हुए।

Read More: Raipur Big Theft Case: रायपुर में 27 लाख रुपये चोरी करने वाला आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार.. आज माना पुलिस कर सकती है मामले का खुलासा

‘चावल उत्सव’ 2025 में कब और कितने दिनों के लिए आयोजित होगा?

‘चावल उत्सव’ 1 जून से 7 जून 2025 तक, कुल 7 दिनों के लिए आयोजित किया जाएगा।

‘चावल उत्सव’ में कितने महीने का चावल एकसाथ मिलेगा?

लाभार्थियों को जून, जुलाई और अगस्त – तीन महीने का चावल एकमुश्त दिया जाएगा।

‘चावल उत्सव’ के दौरान राशन कैसे मिलेगा और क्या दस्तावेज लगेंगे?

राशन ई-पॉस मशीन से बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के बाद ही मिलेगा। राशन कार्ड और आधार कार्ड अनिवार्य होंगे।

क्या ‘चावल उत्सव’ 2025 में सभी जिलों में एकसाथ होगा?

हां, पूरे छत्तीसगढ़ राज्य की सभी उचित मूल्य दुकानों में एकसाथ ‘चावल उत्सव’ मनाया जाएगा।

‘चावल उत्सव’ के दौरान वितरण की जानकारी कैसे मिलेगी?

स्थानीय स्तर पर मुनादी, पोस्टर, बैनर और मीडियाओं के माध्यम से प्रचार किया जाएगा और प्रत्येक दुकान पर वितरण से जुड़ी सूचना प्रदर्शित की जाएगी।

ताजा खबर