केरल: प्रख्यात शिक्षाविद मजीद खान का निधन

केरल: प्रख्यात शिक्षाविद मजीद खान का निधन

केरल: प्रख्यात शिक्षाविद मजीद खान का निधन
Modified Date: January 14, 2026 / 12:35 am IST
Published Date: January 14, 2026 12:35 am IST

तिरुवनंतपुरम, 13 जनवरी (भाषा) प्रख्यात शिक्षाविद डॉ. ए. पी. मजीद खान का मंगलवार को उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण यहां के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।

वे 91 वर्ष के थे।

केरल में उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में खान के योगदान के लिए उन्हें व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त थी।

 ⁠

वह नूरुल इस्लाम विश्वविद्यालय के कुलपति और नूरुल इस्लाम संस्थानों के अध्यक्ष थे।

तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान देते हुए उन्होंने राज्य के पहले निजी तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान, अमराविला एनआईआई आईटीआई की स्थापना की और नेय्याट्टिनकारा में एनआईएमएस मेडिसिटी के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।

उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने एक बयान में कहा, ‘‘उनके द्वारा स्थापित नेय्याट्टिनकारा एनआईएमएस मेडिसिटी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में एक मजबूत केंद्र के रूप में उभरी है।’’

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि शिक्षा और चिकित्सा केंद्रों के निर्माण के रूप में खान की विरासत तथा समाज के प्रति उनकी सेवा को हमेशा याद रखा जाएगा।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में