गौतम बुद्ध नगर के तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किये गये

गौतम बुद्ध नगर के तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किये गये

  •  
  • Publish Date - May 26, 2021 / 09:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नोएडा, 26 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में महामारी लोक शिकायत समिति (पैंडमिक पब्लिक ग्रीवांस कमेटी) ने गौतम बुद्ध नगर के तीन अस्पतालों को नोटिस जारी किये है।

गौतम बुद्ध नगर के अपर जिलाधिकारी दिवाकर सिंह ने बुधवार को बताया कि इन अस्पतालों के खिलाफ समिति को विभिन्न प्रकार की शिकायतें मिली थी जिसके बाद ये नोटिस जारी किये गये है।

सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से जुड़ी शिकायतों की सुनवाई और कार्रवाई के लिए उच्च न्यायालय के आदेश पर महामारी लोक शिकायत समिति बनाई गई है। उन्होंने बताया कि समिति को लगातार शिकायतें मिल रही है जिनकी तत्परता से जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कई लोगों ने यहां के अस्पतालों के खिलाफ शिकायत की थी कि वहां पर ऑक्सीजन नहीं मिल रही है और दवाओं की कालाबाजारी हो रही है। उन्होंने बताया कि कई अस्पतालों के खिलाफ अतिरिक्त शुल्क वसूलने तथा केवल नकद भुगतान लेने के आरोप भी लगाये गये है।

भाषा सं मनीषा देवेंद्र

मनीषा