खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर गुरुग्राम प्रशासन ने कार्यालय समय में बदलाव किया

खराब वायु गुणवत्ता के मद्देनजर गुरुग्राम प्रशासन ने कार्यालय समय में बदलाव किया

  •  
  • Publish Date - December 21, 2025 / 11:09 PM IST,
    Updated On - December 21, 2025 / 11:09 PM IST

गुरुग्राम, 21 दिसंबर (भाषा) दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के गंभीर श्रेणी में पहुंचने को देखते हुए, गुरुग्राम में हरियाणा सरकार के सभी कार्यालयों और नगर निकायों के समय में परिवर्तन किया गया है। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गयी।

गुरुग्राम के उपायुक्त अजय कुमार ने चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में एक सलाह जारी की है।

उपायुक्त ने कहा, ‘‘वायु प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने और यातायात एवं भीड़भाड़ को कम करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।’’

बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार के अधीन कार्यालयों का समय सुबह 9.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक रहेगा जबकि गुरुग्राम और मानेसर नगर निगम के अधीन कार्यालयों का समय सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।

इसमें कहा गया है कि सोहना, पटौदी और मंडी नगर परिषदों तथा फर्रुखनगर नगर समिति के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों का समय भी सुबह 8.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक रहेगा।

भाषा रवि कांत रवि कांत सुभाष

सुभाष