हरियाणा में 5,500 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई

हरियाणा में 5,500 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 09:30 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 09:30 PM IST

चंडीगढ़, एक जनवरी (भाषा) हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने पुलिस बल में 5,500 कांस्टेबल की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, जिनमें 4,500 पुरुष, 600 महिला शामिल हैं और इनमें से 400 कांस्टेबल राज्य रेलवे पुलिस के लिए हैं। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एचएसएससी के अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 से 25 जनवरी तक स्वीकार किए जाएंगे और आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि पहले के विज्ञापन के तहत आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को नये सिरे से आवेदन जमा करने होंगे और नियमों के अनुसार उन्हें आयु में छूट मिलेगी।

परीक्षा कार्यक्रम बाद में घोषित किया जायेगा।

सिंह ने कहा कि अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र ध्यानपूर्वक भरें, क्योंकि इसमें सुधार का कोई प्रावधान नहीं होगा।

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव