कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ ​​काला खैरमपुरिया को थाईलैंड से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया

कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ ​​काला खैरमपुरिया को थाईलैंड से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया

  •  
  • Publish Date - July 13, 2024 / 11:05 PM IST,
    Updated On - July 13, 2024 / 11:05 PM IST

गुरुग्राम/चंडीगढ़, 13 जुलाई (भाषा) कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहे कुख्यात अपराधी राकेश उर्फ ​​काला खैरमपुरिया को थाईलैंड से प्रत्यर्पित कर गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

गुरुग्राम में प्रेसवार्ता में एसटीएफ प्रमुख डीआईजी (उपमहानिरीक्षक) सिमरदीप सिंह ने बताया कि गैंगस्टर थाईलैंड से गिरोह चला रहा था और 24 जून को हिसार में एक कार शोरूम के बाहर हुई गोलीबारी की घटना का मुख्य साजिशकर्ता था।

सिंह ने कहा, ‘‘जांच से पता चला है कि राकेश ने हथियारों की व्यवस्था की और हमले की साजिश रचने में हमलावरों के साथ समन्वय किया और उसने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए कार शोरूम पर हमले की जिम्मेदारी ली।’’

पुलिस ने कहा कि राकेश 2020 में पैरोल पर छूटने के बाद से कानून प्रवर्तन एजेंसियों से बच रहा था और शुरू में भारत से और बाद में संयुक्त अरब अमीरात, आर्मेनिया और थाईलैंड जैसे देशों से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता रहा।

पुलिस ने उसकी आपराधिक पृष्ठभूमि साझा करते हुए कहा कि राकेश पर डकैती, लूट, हत्या और अवैध हथियार रखने समेत 14 प्राथमिकी दर्ज हैं।

पुलिस के अनुसार धोखाधड़ी से पासपोर्ट हासिल करने के बाद राकेश 2023 में देश से भाग गया था और विदेश से आपराधिक गिरोह चला रहा था। थाईलैंड से प्रत्यर्पित कर भारत लाए जाने के बाद शुक्रवार रात उसे दिल्ली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया।

भाषा

शफीक अविनाश

अविनाश