अब भाजपा के साथ सियासी पारी खेलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, गजेंद्र शेखावत के साथ मुलाकात के बाद गठबंधन का किया ऐलान

Now Captain Amarinder Singh will play a political innings with BJP

अब भाजपा के साथ सियासी पारी खेलेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, गजेंद्र शेखावत के साथ मुलाकात के बाद गठबंधन का किया ऐलान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: December 17, 2021 6:04 pm IST

चंडीगढ़। Captain Amarinder Singh पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के प्रमुख व पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आखिरकार भाजपा से गठबंधन कर लिया। इसके साथ ही उन्होनें भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

Read More : ‘देवता’ के आदेश पर शराब, मांस, अंडा पर लगा प्रतिबंध, नियम तोड़ने पर देना होगा जुर्माना

Captain Amarinder Singh कैप्टन ने कहा कि आज पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा हुई और सीटें तय की गई। भारतीय जनता पार्टी और पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी के गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह गत दिवस दिल्ली पहुंचे थे।

 ⁠

Read More : पांचवीं-आठवीं के बच्चों को देनी होगी बोर्ड परीक्षा, जानिए कब से लागू होंगे नए नियम 

बता दें कि शुक्रवार को कैप्टन ने पंजाब भाजपा प्रभारी केंद्रीय मंत्री और पंजाब भाजपा प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पंजाब विधानसभा चुनाव में गठबंधन व सीटों के बंटवारे को लेकर चर्चा की। कैप्टन ने ट्वीट कर लिखा कि उन्होंने भाजपा प्रभारी के साथ मुलाकात में सीटों के बंटवारे पर चर्चा की।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।