रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, सफर के दौरान होने वाली ये दिक्कतें होंगी दूर, TTE भी नहीं करेगा परेशान

उन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए अब रेलवे द्वारा नियमों में जल्द कई बदलाव किए जाने वाले हैं।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2022 / 07:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

Printing Press of Railways :

Indian Railways Update: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। यदि आप भी ट्रेनों में लंबी दूरी तक रातों में सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। इंडियन रेलवे द्वारा सफर के नियमों में बड़ा बदलाव होने वाला है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि अक्सर ये देखा जाता है कि रात में जो भी यात्री सफर करते हैं उन्हें यात्रा के दौरान काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। उन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए अब रेलवे द्वारा नियमों में जल्द कई बदलाव किए जाने वाले हैं।

रेलवे ने क्या बनाए नियम?

Indian Railways Update: कई बार ट्रेन में रात को ट्रैवल करने पर आपके आसपास वाले फोन पर जोर-जोर से बात करके या फिर मूवी और गाने चलाते हैं, जिसकी वजह से लोगों को काफी डिस्टर्ब होता है तो इस तरह की दिक्कतों को दूर करने के लिए रेलवे ने खास फैसला लिया है।

लगाया जाएगा जुर्माना

Indian Railways Update: रेलवे ने बताया है कि अब से अगर कोई भी रात में सफर करने के दौरान इस तरह की हरकतें करेगा तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। रात में सोने के समय डिब्बे के अंदर और बाहर शोर करना, कोच में अन्य लोगों से जोर से बात करना, तेज संगीत बजाना या कॉल पर बात करना इस तरह से लोगों को परेशान करने वालों के खिलाफ रेलवे की ओर से मोटा जुर्माना लगाया जाएगा।

ईयरफोन लगाकर देख सकते हैं मूवी

Indian Railways Update: रेलवे के नियमों के मुताबिक, आप ईयरफोन लगाकर मूवी देख सकते हैं या फिर गाने सुन सकते हैं लेकिन बिना ईयरफोन के इस तरह की कोई भी हरकत नहीं कर सकते हैं। रेलवे की ओर से यह नया नियम इसलिए लाया गया है कि यात्री आसानी से सो सकें और बिना किसी परेशानी के सफर कर सके।

TTE भी नहीं जगा सकता

Indian Railways Update: कई बार तो ऐसा होता है कि ट्रैवल टिकट एग्जामिनर देर रात आकर यात्री को जगाकर टिकट या फिर आईडी के बारे में पूछता है। जानकारी के मुताबिक, रात 10 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक टीटीई आपको डिस्टर्ब नहीं कर सकता। सिर्फ सुबह 6 से रात 10 बजे के बीच ही टिकटों का वेरिफिकेशन कर सकता है।