Operation Sindoor | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Operation Sindoor पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है और लगातार भारत पर हमला करने की कोशिश कर रहा है। दोनों देशों के बीच बिगड़ते हालत को देखते हुए देश के कई राज्यों में अलर्ट कर दिया गया है। एक ओर कई राज्यों में स्कूल कॉलेजों को बंद कर दिया गया है, तो दूसरी ओर सरकारी कर्मचारियों के छुट्टी को भी रद्द कर दिया गया है। वहीं नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए राजस्थान के जैसलमेर प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। प्रशासन ने सार्वजनिक कार्यक्रमों को लेकर आदेश जारी किया है।
Operation Sindoor जारी आदेश के अनुसार, प्रशासन ने कहा कि अगले आदेश तक किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके साथ रात में होने वाली शादी अब दिन में आयोजन करने का भी निर्देश दिया है। प्रशासन ने आदेश जारी कर कहा कि रात को ढोल-बाजे बजाने, बारात निकालने, डीजे बजाने और किसी एक जगह पर लोगों के जमा होने की इजाजत नहीं है। प्रशासन ने ये फैसला भारत और पकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए लिया गया है।
आपको बता दें कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान को लेकर अब तक का सबसे बड़ा एक्शन लिया है। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम सख्त संदेश देते हुए कहा था कि “पाकिस्तान को सबक सिखाना ज़रूरी है और आतंकवाद का खात्मा करके रहेंगे।” अब उसी बयान के बाद भारत ने एक के बाद एक कड़े फैसले लेकर पाकिस्तान को चारों तरफ से घेरना शुरू कर दिया है।