Now medical stores will not have to go round, medicines will come out of ATM after entering the slip

अब मेडिकल स्टोर्स के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर, पर्ची डालने पर एटीएम से निकलेंगी दवाइयां

दूरदराज के गांवों और कस्बों में रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : September 18, 2021/1:51 pm IST

नई दिल्ली। दूरदराज के गांवों और कस्बों में रहने वाले लोगों को केंद्र सरकार बड़ा तोहफा देने जा रही है। अपने जरुरी दवाइयों के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा। सरकार अब इन इलाकों में दवा एटीएम शुरू करने जा रही है। इसके बाद से लोगों को जरुरी दवाईयां इस दवा एटीएम से मिल जाएगी।

 

read more : BJP नेता के साथ बड़ी धोखाधड़ी, चैनल खुलवाने के नाम पर 45 लाख ठगे, सहारा टीवी ब्यूरो प्रमुख पर मामला दर्ज

सरकार ने इसके लिए देश भर के छह हजार ब्लाक का चुनाव किया है। इस सुविधा को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश सरकार की एएमटीजेड नामक कंपनी से करार किया।

read more : CGPSC 2019, बिलासपुर के पीयूष तिवारी ने हासिल की 18वीं रैंक, पहली बार में मिली सफलता

इस दवा एटीएम में डॉक्टर की लिखी हुई पर्ची को डालना होगा फिर उसके हिसाब से दवाइयां निकलेगी। इन मशीनों के लिए ई-कामर्स कंपनियां दवा की सप्लाई करेंगी। वा वाली एटीएम मशीन में अधिकतर जेनरिक दवा रखी जाएंगी।