CGPSC 2019, बिलासपुर के पीयूष तिवारी ने हासिल की 18वीं रैंक, पहली बार में मिली सफलता
CGPSC 2019, Piyush Tiwari of Bilaspur achieved 18th rank, got success in the first time
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग 2019 के परीक्षा परिणाम में बिलासपुर के पीयूष तिवारी ने 18वीं रैंक हासिल की है। पीयूष एनआईटी रायपुर से माइनिंग इंजीयरिंग में ग्रेजुएट हैं।
बतौर माइनिंग इंजीयर के रूप में जॉब भी की। पीयूष बताते हैं कि सिविल सर्विसेज में जाने की प्रेरणा उनके दादा जी से मिली।
पढ़ें- अमेरिका ने माना आतंकियों पर किए गए हमले में मारे गए 10 अफगानी, रक्षा मंत्री ने मांगी माफी
पढ़ाई के दौरान भी उनके दादा जी रविन्द्र तिवारी का विशेष सहयोग मिला।
पढ़ें- देश में बीते 24 घंटे में 35,662 नए केस, 37,950 लोगों ने दी कोरोना को मात, 281 की मौत
पीयूष कठिन मेहनत और निरंतर पढ़ाई को अपनी सफलता का मूल मंत्र बताते हैं। बता दें कि कोरोना काल के दौरान पीयूष ने पण्डरिया में अपने घर में रहकर पढ़ाई की।

Facebook



