FD पर अब ज्यादा मिलेगा ब्याज, इस बड़े बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, चेक करें लेटेस्ट रेट

एफडी पर अब ज्यादा मिलेगा ब्याज, इस बड़े बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, चेक लेटेस्ट रेट Now more interest will be available on FD, this big bank has increased interest rate, check latest rate

FD पर अब ज्यादा मिलेगा ब्याज, इस बड़े बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, चेक करें लेटेस्ट रेट

Public sector bank UCO Bank has increased the interest rates on FDs.

Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: July 14, 2022 12:39 pm IST

ICICI Bank interest rates on fixed deposits: रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों द्वारा फिक्स डिपोजिट यानी FD पर ब्याज दर बढ़ाने का दौर शुरू हो गया है। सभी बैंक धीरे-धीरे FD पर ब्याज दर बढ़ा रहे हैं। अब इसी कड़ी में ICICI Bankने भी अपनी FD पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दिया है।

बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुतिक, 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक के जमा पर इस बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने रेट बढ़ाया है। नए रेट 11 जुलाई -2022 से लागू होंगे। बैंक ने कई अवधियों पर ब्याज दरों में वृद्धि की है, वर्तमान में बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 3.10 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान करता है।

यह भी पढ़ें : Free Booster Dose: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लगेगा वैक्सीन का बूस्टर डोज, ​मात्र इतने दिन मिलेगी छूट

 ⁠

बैंक 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.10 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा। इसने 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अपनी 3.25 प्रतिशत ब्याज दर बनाए रखी है। बैंक 46 दिनों से 60 दिनों और 61 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.50 प्रतिशत और 4.00 प्रतिशत की ब्याज दरें देता रहेगा।

आईसीआईसीआई बैंक 91 दिनों से 184 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर जारी रखेगा। 271 दिनों में 1 वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए बैंक अब 5.35% की ब्याज दर की पेशकश करेगा जो पहले 5.25% थी।

यह भी पढ़ें: School Closed: भारी बारिश के कारण आज इन जिलों में बंद रहेंगे सभी स्‍कूल, प्राचार्यों को भेजे गए निर्देश पत्र

नए और रिन्यू होने वाले जमा पर लागू

एक साल में 18 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर आईसीआईसीआई बैंक अब 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.60 फीसदी की दर से ब्याज देगा। 18 महीने से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 5.70 प्रतिशत से अधिक 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा। बैंक की साइट के मुताबिक, ये संशोधित सावधि जमा ब्याज दरें नए आईसीआईसीआई बैंक सावधि जमा और मौजूदा सावधि जमा के नवीनीकरण के लिए लागू होंगी।

22 जून को 2 करोड़ से कम जमा पर बढ़ी थी ब्याज दर

आईसीआईसीआई बैंक ने ₹2 करोड़ से कम की सावधि जमाओं के लिए ब्याज दर को 22 जून, 2022 रिवाइज किया था। बैंक अब तक इन जमाओं पर जो ब्याज दर दे रहा है वो गैर-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत और वृद्ध वयस्कों के लिए 3.25 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com