FD पर अब ज्यादा मिलेगा ब्याज, इस बड़े बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, चेक करें लेटेस्ट रेट
एफडी पर अब ज्यादा मिलेगा ब्याज, इस बड़े बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, चेक लेटेस्ट रेट Now more interest will be available on FD, this big bank has increased interest rate, check latest rate
Public sector bank UCO Bank has increased the interest rates on FDs.
ICICI Bank interest rates on fixed deposits: रिजर्व बैंक द्वारा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों द्वारा फिक्स डिपोजिट यानी FD पर ब्याज दर बढ़ाने का दौर शुरू हो गया है। सभी बैंक धीरे-धीरे FD पर ब्याज दर बढ़ा रहे हैं। अब इसी कड़ी में ICICI Bankने भी अपनी FD पर इंट्रेस्ट रेट बढ़ा दिया है।
बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुतिक, 2 करोड़ रुपए से 5 करोड़ रुपए तक के जमा पर इस बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक ने रेट बढ़ाया है। नए रेट 11 जुलाई -2022 से लागू होंगे। बैंक ने कई अवधियों पर ब्याज दरों में वृद्धि की है, वर्तमान में बैंक 7 दिनों से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर 3.10 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत तक ब्याज दर प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें : Free Booster Dose: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लगेगा वैक्सीन का बूस्टर डोज, मात्र इतने दिन मिलेगी छूट
बैंक 7 से 29 दिनों में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 3.10 फीसदी की ब्याज दर देना जारी रखेगा। इसने 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाराशियों पर अपनी 3.25 प्रतिशत ब्याज दर बनाए रखी है। बैंक 46 दिनों से 60 दिनों और 61 दिनों से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 3.50 प्रतिशत और 4.00 प्रतिशत की ब्याज दरें देता रहेगा।
आईसीआईसीआई बैंक 91 दिनों से 184 दिनों में परिपक्व होने वाली सावधि जमा पर 4.75 प्रतिशत की ब्याज दर जारी रखेगा। 271 दिनों में 1 वर्ष से कम समय में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए बैंक अब 5.35% की ब्याज दर की पेशकश करेगा जो पहले 5.25% थी।
यह भी पढ़ें: School Closed: भारी बारिश के कारण आज इन जिलों में बंद रहेंगे सभी स्कूल, प्राचार्यों को भेजे गए निर्देश पत्र
नए और रिन्यू होने वाले जमा पर लागू
एक साल में 18 महीने से कम समय में मैच्योर होने वाली जमाओं पर आईसीआईसीआई बैंक अब 5.40 फीसदी से बढ़कर 5.60 फीसदी की दर से ब्याज देगा। 18 महीने से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमाओं पर बैंक अब 5.70 प्रतिशत से अधिक 5.75 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश करेगा। बैंक की साइट के मुताबिक, ये संशोधित सावधि जमा ब्याज दरें नए आईसीआईसीआई बैंक सावधि जमा और मौजूदा सावधि जमा के नवीनीकरण के लिए लागू होंगी।
22 जून को 2 करोड़ से कम जमा पर बढ़ी थी ब्याज दर
आईसीआईसीआई बैंक ने ₹2 करोड़ से कम की सावधि जमाओं के लिए ब्याज दर को 22 जून, 2022 रिवाइज किया था। बैंक अब तक इन जमाओं पर जो ब्याज दर दे रहा है वो गैर-वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2.75 प्रतिशत से 5.75 प्रतिशत और वृद्ध वयस्कों के लिए 3.25 प्रतिशत से 6.50 प्रतिशत तक है।

Facebook



